Uttar Pradesh

कम बिंदुओं से ठीक होंगे असाध्य रोग : जेपी अग्रवाल

अतिथिगण एवं प्रशिक्षु

–दस दिवसीय आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर कार्यशाला का समापनप्रयागराज, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एक्युप्रेशर संस्थान के तत्वावधान में चल रही 10 दिवसीय आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर कार्यशाला का समापन गुरूवार को हुआ। समारोह में सम्मिलित प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए जे पी अग्रवाल ने कहा कि एक्यूप्रेशर में असाध्य रोग भी कम बिन्दुओं से ठीक होते हैं।उन्होंने बताया कि आगामी 8-13 नवम्बर तक 27वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो कि ’कठिन ब्याधि सरल उपचार’ पर केन्द्रित होगा। इसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग एक हजार एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ शामिल होंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशिक्षण एस पी केसरवानी एवं महासचिव एम एम कूल ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं संस्थान का सदस्य घोषित किया। मुख्य समन्वयक प्रो प्रभात वर्मा ने प्रशिक्षुओं को इंटर्नशिप कार्यक्रमों में शामिल होने और उपचार की बारीकियों को समझने के लिए आमन्त्रित किया।संस्थान की मीडिया प्रभारी डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गुरू शिष्य संवाद रहा, जिसमें प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किए। समापन समारोह में आभार ज्ञापन माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय में उप प्रधानाचार्य प्रो रामकुमार शर्मा ने किया। प्रो आलोक कमलिया, प्रो सुनील मिश्रा, प्रो अभय त्रिपाठी सहित इस अवसर पर 70 लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top