Bihar

सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को पत्रकारों ने पहुंचाया अस्पताल

घायल वृद्ध को उठाते पत्रकार

भागलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भागलपुर के कचहरी चौक पर बुधवार को एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने भीख मांग रहे एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। घटना के दौरान आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन मौके पर मौजूद पत्रकार विकास सिंह, संजय, सुमित, अमरजीत, श्याम सिंह, विजय सिन्हा, आदित्य और आलोक ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए फौरन घायल बुजुर्ग की मदद की।

पत्रकारों ने न सिर्फ घायल बुजुर्ग को उठाया, बल्कि बिना देरी किए उसे अपने स्तर पर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पत्रकारों की इस तत्परता और मानवता की भावना की सराहना की है। यह घटना न केवल ट्रैफिक अव्यवस्था पर सवाल खड़ी करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि जब समाज मदद को पीछे हटता है, तब पत्रकार केवल खबर नहीं बनाते ज़रूरत पड़ने पर मददगार भी बनते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top