Maharashtra

‘एआई’ से पत्रकारिता होगी अधिक संपन्न- मंत्री लोढ़ा

मुंबई, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्वभर में विभिन्न क्षेत्रों में ‘एआई’ (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तकनीक के माध्यम से क्रांति आ रही है। मीडिया क्षेत्र भी इससे पीछे नहीं है। एआई तकनीक आधुनिक पत्रकारिता को एक नया आयाम दे रही है, जिससे पत्रकारों का अमूल्य समय भी बचेगा। हर क्षेत्र में कौशल-वृद्धि के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए राज्य में यह उपक्रम शुरू किया गया है। यह बात कौशल विकास मंत्री मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने गुरुवार को कही।

रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय और मंत्रालय व विधानमंडल वार्ताहर संघ के साझे में मंत्रालय में ‘एआई’ विषय पर 4 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन मंत्री लोढ़ा ने पत्रकारों से संवाद साधा। उन्होंने कहा कि नई-नई तकनीक आने पर हमेशा मानव संसाधन पर चर्चा होती है, लेकिन यह तकनीक रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। पत्रकारों को यह प्रशिक्षण उनके दैनिक कार्य में अधिक दक्ष और तकनीक-संवेदनशील बनने में मदद करेगा।

इस अवसर पर रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय की कुलगुरु डॉ. अपूर्वा पालकर, एआई विशेषज्ञ किशोर जस्नानी, उपकुलसचिव राजेंद्र तलवारे सहित मीडिया कर्मी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार