RAJASTHAN

पत्रकारिता एक मिशन: डॉ. राठौड़

jodhpur

जोधपुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बुधवार को एमए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. महिपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है। पत्रकार समाज के प्रति बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं, उन्हें विशेषाधिकार प्राप्त हैं, लेकिन कुछ सीमाएं भी हैं, जिनका पालन आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय के पत्र में सक्रिय योगदान देने और सजग रहने का आह्वान किया। कार्यशाला की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. किशोरी लाल रैगर ने की। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक अच्छे पत्रकार के गुणों पर चर्चा की।

व्यवहारिक शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से विभाग स्तर पर डमी समाचार पत्र निकालने का सुझाव दिया। इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों द्वारा निकाला गया समाचार पत्र उजास का भी अवलोकन कराया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुलदीप मीणा ने विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ ही जीवन का व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा दी।

वहीं डॉ. प्रवीण चंद ने विषय एवं परीक्षा से संबंधित जानकारी साझा की। डॉ. श्रवणराम ने भी हिंदी पत्रकारिता के महत्व और समाज में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. मधु बनर्जी, डॉ. देवेंद्र, डॉ. प्रमोद व सचिन कुमार सहित अनेक विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top