RAJASTHAN

भाजपा के 11 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया- जोशी

कार्यक्रम में संबोधित करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी

बांसवाड़ा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री, कोयला एवं खान प्रहलाद जोशी ने कहा है कि परमाणु बिजलीघर परियोजना देश में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे आने वाले समय में देश में बिजली का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा और भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। जोशी ने यह बात गुरुवार को बांसवाड़ा जिले के नापला गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 2800 मेगावाट क्षमता वाले परमाणु बिजलीघर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 11 साल के कार्यकाल में देश में 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। जोशी ने दावा किया कि जीएसटी दरों में राहत मिलने से देश में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश ऊर्जा के क्षेत्र में होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दिन को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से राजस्थान को 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा मिला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस और तीन अन्य नई ट्रेनों की सौगात मिली है, जिससे आम लोगों को यात्रा में सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में परमाणु और सौर ऊर्जा का अहम योगदान होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है, जो स्वच्छ ऊर्जा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित जन्मभूमि से कर्मभूमि तक योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 40,000 लोगों को जोड़कर 10,000 स्थानों पर भूमिगत जल संरक्षण का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालयों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुभाष

Most Popular

To Top