
अररिया, 30 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । जोकीहाट के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा ने दो कचहरी सचिव सहित तीन शिक्षकों के खिलाफ चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा की है।
अररिया इंडोर स्टेडिम में मतदाता सूची के विखंडीकरण कार्य में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कचहरी सचिव सुमित कुमार यादव और ओमप्रकाश मंडल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
वहीं मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान किए गए औचक निरीक्षण में विलंब से पहुंचे फारबिसगंज मध्य विद्यालय खैरखां के शिक्षक मो.मुर्तुजा, मदरसा के शिक्षक नदीम अख्तर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहांगीर पिपरा के शिक्षक पंचलाल सरदार के खिलाफ एडीएम सह जोकीहाट निर्वाची पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगन की अनुशंसा की है।
जोकीहाट निर्वाची पदाधिकारी की इस कार्रवाई से मतदान में लगने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर