
अररिया, 27 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा से जन सुराज के उम्मीदवार पूर्व सांसद सरफराज आलम के एआई के माध्यम से क्रिएटेड अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए जाने के मामले में सरफराज आलम ने प्रशासन से आरोपित की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है।
सरफराज आलम ने मामले में कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास की कोशिश की गई,लेकिन जनता पूरी तरह से वाकिफ है। उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रशासन यदि सचेत रहती तो ऐसा करने का कोई हिम्मत हो नहीं करता।
मामले को लेकर थाना समेत प्रशासनिक अधिकारी को आवेदन देकर आरोपित की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय हो कि जन सुराज के उम्मीदवार सरफराज आलम और उसके प्रचार में लगी बॉलीवुड कलाकार अपर्णा मल्लिक की एक एआई से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।सरफराज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं और जोकीहाट के पूर्व विधायक के साथ ही अररिया के पूर्व सांसद रहे हैं।जोकीहाट विधानसभा से जन सुराज पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।
राजद प्रत्याशी के रूप में उनके छोटे भाई निवर्तमान विधायक शाहनवाज आलम भी राजद के टिकट से चुनावी मैदान में हैं।इसके अलावा जदयू के टिकट से पूर्व मंत्री मंजर आलम उम्मीदवार बने हैं,जबकि एआईएमआईएम से मुखिया मुर्शीद आलम को प्रत्याशी बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
