Jammu & Kashmir

डीपीएल बारामूला में संयुक्त कानून एवं व्यवस्था प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित

बारामूला, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) बारामूला के परेड ग्राउंड में वर्तमान में एक संयुक्त कानून एवं व्यवस्था प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहाँ ड्रिल प्रशिक्षक बलों के बीच समन्वय और परिचालन तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

यह प्रशिक्षण बारामूला पुलिस के पाठ्यक्रम समन्वयक उप-निरीक्षक गुलाम नबी (क्रमांक 2371/एस) की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। डीपीएल बारामूला, 53 बटालियन सीआरपीएफ और एसएसबी द्वितीय बटालियन के कर्मी इस पाठ्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण मॉड्यूल कानून एवं व्यवस्था प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण तकनीकों और संयुक्त परिचालन प्रतिक्रिया में सुधार पर केंद्रित है जिससे क्षेत्र की परिस्थितियों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित होता है।

इस तरह की पहल बारामूला पुलिस द्वारा अंतर-बल समन्वय को मजबूत करने और जिले में सार्वजनिक व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के निरंतर प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top