
पटना, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
बिहार पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। औरंगाबाद में बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के संयुक्त खोजी (सर्च) अभियान में बीती रात हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
औरंगाबाद पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत औरंगाबाद जिले के टण्डवा थानांतर्गत लगड़ाही पहाड़ के पास औरंगाबाद पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बिहार पुलिस ने जिन हथियारों को नक्सलियों से बरामद किया है, उनमें एक (01) देशी मिनी कारबाईन, ग्यारह (11) जिन्दा कारतूस, पांच (05) पीस खोखा, देशी बंदूक का बट, रिंग, क्लीनिंग ब्रश, पिस्तौल की डोरी, शटर बट कवर, कारतूस बेल्ट एवं अन्य सामान शामिल है। इस सन्दर्भ में टण्डवा थाना कांड संख्या 119/25 (1-बी) ए/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगाता छापेमारी अभियान जारी है।
————-
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
