Uttar Pradesh

विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने के लिए ज्वाइन आरएसएस अभियान शुरू

ज्वाइन आरएसएस का क्यू आर कोड लांच करते प्रशान्त भाटिया

लखनऊ,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने और उनके अंदर मातृभूमि के प्रति प्रेम व राष्ट्र भक्ति का बीजारोपण करने के उद्देश्य से ज्वाइन आरएसएस अभियान शुरू किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में रविवार को प्रान्त के विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रशान्त भाटिया और लखनऊ के विभाग प्रचारक अ​निल ने ज्वाइन आरएसएस अभियान का शुभारंभ किया।

इस अभियान के माध्यम से आरएसएस विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ेगा। इसके लिए ज्वाइन आरएसएस की ओर से एक क्यू आर कोड लांच किया गया। यह नया प्रयास विद्यार्थियों और जनसामान्य के लिए संघ से जुड़ने का सरल माध्यम है। विद्यार्थी दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर आनलाइन फार्म भर सकेंगे।

लखनऊ के विभाग प्रचारक अ​निल ने बताया कि शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए युवाओं को केन्द्रित करते हुए कई कार्यक्रमों की योजना की गयी है। विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, अकादमी व अन्य चिन्हित स्थानों पर विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम भी किये जायेंगे।————–

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top