Madhya Pradesh

हरियाणा के जोगेंदर को मिला जेम क्वालिटी का हीरा

हीरे के साथ जोगेंदर

पन्‍ना, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

मध्य प्रदेश के पन्ना मे दो लोगों की किस्मत चमकी है एक गरीब मजदूर को रास्ते में हीरा पड़ा मिला और दूसरा हीरा जोगेंदर सिंह निवासी हिसार हरियाणा जिन्होंने मई महीने मे पन्ना से लगी पटी में हीरा खदान स्वीकृत कराई थी जिसे आज 1.27 कैरेट का उज्जवल हीरा मिला है। जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय मे जमा करा दिया है।

पन्ना जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि इसे आगामी नीलामी मे रखा जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top