Bihar

जोगबनी में सोशल मीडिया पर धार्मिक कमेंट के खिलाफ भड़का आक्रोश,दुकानों में पथराव के साथ उग्र प्रदर्शन,पुलिस छावनी में तब्दील

अररिया फोटो:एसएसबी जवान बाजार में
अररिया फोटो:प्रदर्शन करते युवक
अररिया फोटो:सड़क पर प्रशासन

अररिया, 26 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से एक दिन पहले जोगबनी में दो गुटों में तनातनी हो गई। सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट पर एक समुदाय के युवक की ओर से किए गए अभद्र टिप्पणी के खिलाफ पहले तो एक गुट के लोग भड़क उठे और जबरन बाजार बंद कराते हुए दुकान बंद कराया।

दुकान बंद नहीं करने वालों के खिलाफ आक्रोशित भीड़ ने उग्र प्रदर्शन भी किया और पथराव के साथ मारपीट भी की।बाद में दूसरे गुट के लोग भी बाजार में आ धमके और जबरन दुकान खुलवाना शुरू किया।जिस दौरान दोनों गुट के लोग आपस में ही भीड़ गए।सूचना पर जोगबनी थाना पुलिस के साथ जिले के कई थाना पुलिस और अधिकारी जोगबनी पहुंचे।भारी तनाव के बीच सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों को उतारा गया और इस बीच दिनभर गहमागहमी बनी रही।फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत कई थानाध्यक्ष जोगबनी में कैंप किए हुए है।जोगबनी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। दुकानदारों ने दुकान में पथराव,मारपीट और हमला करने के साथ लूटपाट का भी आरोप लगाया है।

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार,सोशल मीडिया पर आई लव मोहम्मद के पोस्ट पर एक युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी।अभद्र टिप्पणी को लेकर पहले तो सोशल मीडिया पर वार चला और उसके बाद शुक्रवार को एक गुट के लोग बांस बल्ले के साथ सड़क पर उतरकर उस युवक की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगे और जबरन बाजार बंद कराने लगे।नवरात्र के बाजार को लेकर दुकान बंद करने से मना करने पर दुकानदारों पर लाठी बरसाने और पथराव करने की बात कही जा रही है।जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और इसी दौरान दोपहर बाद दूसरे गुट के लोग सड़क पर उतरकर बंद दुकानों को जबरन खोलने को कहा जाने लगा।जिसके बाद दोनों गुट आमने सामने हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।कई दुकानदारों ने दुकान में तोड़फोड़,मारपीट की साथ उपद्रवी तत्वों के द्वारा लूटपाट करने का भी आरोप लगाया गया है।

सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,बीडीओ,सीओ सहित जोगबनी,बथनाहा,फारबिसगंज सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।लेकिन माहौल को तनावपूर्ण और उग्र प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर उपद्रवियों से निबटने के लिए एसएसबी के जवानों को सड़क पर उतारा गया। मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर माहौल को अशांत करने की कोशिश की गई थी।बाजार बंद और प्रदर्शन को लेकर प्रशासन और पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप और सामाजिक लोगों की भागीदारी से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।उन्होंने उपद्रवी तत्वों के शिनाख्त कर कार्रवाई करने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top