RAJASTHAN

देश के हाई-स्पीड रेल इकोसिस्टम में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा जोधपुर : केंद्रीय मंत्री शेखावत

देश के हाई-स्पीड रेल इकोसिस्टम में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा जोधपुर : केंद्रीय मंत्री शेखावत

जोधपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जोधपुर के विकास को नई गति देते हुए केंद्र सरकार ने वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो के विस्तार के लिए 195 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

शेखावत ने कहा कि जोधपुर में बन रहे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मेंटेनेंस डिपो के विस्तार से हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के रखरखाव, प्रशिक्षण और तकनीकी विकास के नए आयाम खुलेंगे। इस परियोजना से जोधपुर देश के हाई-स्पीड रेल इकोसिस्टम में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जोधपुर सहित पूरा राजस्थान अभूतपूर्व विकास यात्रा पर अग्रसर है। रेल क्षेत्र में यह निवेश न केवल तकनीकी प्रगति को गति देगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर भी सृजित करेगा।शेखावत ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इस परियोजना के लिए रेलवे बोर्ड को 195 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के मेंटेनेंस डिपो का विस्तार, बहुद्देश्यीय वर्कशॉप और विश्वस्तरीय ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण किया जाएगा।

शेखावत ने कहा कि द्वितीय चरण में प्रस्तावित ट्रेनिंग सेंटर में वंदे भारत समेत सभी हाई-स्पीड ट्रेनों के रख-रखाव से जुड़े इंजीनियरों और तकनीशियनों को आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जोधपुर को रेलवे के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी। आने वाले समय में जोधपुर न केवल मेंटेनेंस सेंटर बल्कि ट्रेनिंग और तकनीकी नवाचार का केंद्र बनेगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में जोधपुर के भगत की कोठी वाशिंग लाइन के पास 167 करोड़ रुपये की लागत से डिपो निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह वही परियोजना है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी 2024 को किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top