
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को होंगे विशेष कार्यक्रम
जोधपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । इस वर्ष राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की मेजबानी के लिए जोधपुर शहर पूरी तरह तैयार है। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को भी विशेष कार्यक्रम होंगे। इस दिन जोधपुर का आसमान ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा का गवाह बनेगा, जब देश का पहला 550 ड्रोन वाला शो मेहरानगढ़ किले के ऊपर अपनी छटा बिखेरेगा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर में कई महत्वपूर्ण और भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो 15 अगस्त के मुख्य समारोह के लिए मंच तैयार करेंगे। चौदह अगस्त की शाम को जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ दुर्ग में प्रतिष्ठित एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस विशिष्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उनके कैबिनेट सदस्य, राज्य के विधायक, उच्चाधिकारी, सैन्य गणमान्य व्यक्ति और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशेष आमंत्रित अतिथि सहित करीब तीन सौ प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
एट होम कार्यक्रम के बाद भव्य आयोजन :
एट होम कार्यक्रम के तुरंत बाद रात 7.30 बजे, जोधपुर के आसमान में देश का पहला ऑपरेशन सिंदूर ड्रोन शो आयोजित होगा। यह अभूतपूर्व प्रदर्शन मेहरानगढ़ किले के ऊपर से होगा और इसकी भव्यता ऐसी होगी कि यह पूरे जोधपुर शहर से स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। इस शो में 550 अत्याधुनिक ड्रोन एक साथ उड़ान भरेंगे। यह शो पूरी तरह से ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित होगा, जो भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम, शौर्य गाथा और मेक इन इंडिया के तहत निर्मित उन्नत हथियारों का एक जीवंत और दृश्यमान चित्रण प्रस्तुत करेगा।
ड्रोन शो में ऑपरेशन सिंदूर की कहानी :
ड्रोन शो के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी को शहरवासियों को लाउडस्पीकरों पर सुनाया जाएगा। इस बेमिसाल ड्रोन शो को व्यापक जनभागीदारी के साथ सफल बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन और उच्च-गुणवत्ता वाले लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे, ताकि जो लोग सीधे मेहरानगढ़ किले के पास उपस्थित नहीं हो सकते, वे भी इन अपने नजदीकी स्थान से ही शो के दृश्यों और कहानी का आनंद ले सकें।
अशोक उद्यान यादगार बनेगा सांस्कृतिक संध्या का :
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अशोक उद्यान में भी एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस म्यूजिकल नाइट में इंडियन आइडल फेम पीयूष पंवार के देशभक्ति गीतों और फोक सिंगर्स द्वारा राजस्थान की पारंपरिक लोक कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन होगा। रात 8.15 से 9.15 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम में यहां मौजूद छतरियों के बीच में कई तरह की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। इसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम विख्यात कवि शैलेश लोढ़ा भी परफॉर्मेंस देंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
