CRIME

जोधपुर डिस्कॉम ने पकड़ी विद्युत चोरी, अवैध ट्रांसफार्मर जब्त

jodhpur

जोधपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) की सतर्कता टीम ने विशेष अभियान चलाकर विद्युत चोरी के दो बड़े मामलों का खुलासा किया।

अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) जोधपुर डिस्कॉम नरेंद्र चौधरी ने किया। कार्रवाई में सहायक अभियंता (सीवीएस) जोधपुर जितेंद्र चौधरी मय स्टाफ एवं पुलिस बल शामिल रहा।

कार्रवाई के दौरान फलोदी जिले के खारा गांव (राजस्व गांव शिवपुरा, खसरा नं. 23/2) में बागडुरम व उसके बेटों द्वारा अवैध विद्युत लाइन खींचकर दो नलकूपों को पिछले दो वर्षों से चलाने की पुष्टि हुई। मौके से अवैध ट्रांसफार्मर सहित कई विद्युत उपकरण बरामद किए गए, जिनमें सिंगल फेस से थ्री फेस बनाने एवं वोल्टेज बढ़ाने के यंत्र भी शामिल थे। इसी प्रकार इका चौराहा स्थित बिरबलराम (मैसर्स जंभेश्वर फिलिंग स्टेशन) के यहां भी विद्युत चोरी पकड़ी गई। वहां से भी एक अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किया गया। इन दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कराते हुए विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना में दर्ज किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top