
विभिन्न रेलखंडों पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण प्रभावित रहेगा रेल संचालन
जोधपुर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों के तहत एयर कॉनकोर्स निर्माण कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन एक ट्रिप के लिए रद्द की जा रही है। ट्रेन 23 नवंबर को जोधपुर और 24 नवंबर सोमवार को भोपाल से नही चलेगी। इसके साथ ही विभिन्न रेल मंडलों पर कराए जा रहे तकनीकी कार्यों की वजह से रविवार को कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसके तहत ट्रेनें रद्द, आंशिक रद्द, मार्ग परिवर्तित और रेगुलेट रहेगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जहां पालनपुर-अहमदाबाद रेलखंड के जगुदन रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 20485 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 11.50 बजे से दो घंटे देरी से प्रस्थान करेगी वहीं ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस रविवार को जोधपुर एवं ट्रेन 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस सोमवार को साबरमती से रद्द रहेगी। उधर चुरू-सादुलपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 23 नवंबर को हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी तथा मार्ग के नारनौल,नीमकाथाना,रींगस व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश