RAJASTHAN

जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस बुधवार से 25 दिन तक कोटा नहीं जाएगी

jodhpur

जोधपुर, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस बुधवार से 24 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोटा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ब्लॉक लिए जाने की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर ट्रेन 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो दस सितंबर से तीन अक्टूबर तक (24 ट्रिप) भोपाल से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग सोगरिया-कोटा-कोटा सी केबिन-गुड़ला की जगह परिवर्तित मार्ग सोगरिया-कोटा सी केबिन-गुड़ला होकर संचालित होगी। ट्रेन 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जो दस सितंबर से चार अक्टूबर तक (25 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग गुडला-कोटा सी केबिन-कोटा-सोगरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुडला-कोटा सी केबिन-सोगरिया होकर संचालित होगी। उपरोक्त कार्य के कारण 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दस सितंबर से चार अक्टूबर तक 25 दिन कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर रात्रि 2.10 बजे आगमन व 2.20 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि ट्रेन 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस भी इस अवधि में कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर रात्रि 11.30 बजे आगमन व 11.40 बजे प्रस्थान करेगी जो कोटा स्टेशन के नजदीक है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top