RAJASTHAN

जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में 27 नवंबर को अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा

jodhpur

जोधपुर, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की बढ़ी हुई मांग और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए जोधपुर-बेंगलुरु द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 16507 जोधपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस में 27 नवंबर को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से जोड़ा जाएगा। इससे लंबित प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने जानकारी दी कि इससे पूर्व रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 16508 बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस में भी 24 नवंबर सोमवार को स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा गया था। यह व्यवस्था यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ मिला।

(Udaipur Kiran) / सतीश