RAJASTHAN

जोधपुर: ट्रक–टेम्पो की भीषण टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 12 घायल

एक्सीडेंट

जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर रविवार सुबह हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी यात्री गुजरात के साबरकांठा जिले से रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुए थे।

हादसा बालेसर कस्बे के पास खारी बेरी गांव में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि बाजरे की बोरियों से भरे एक ट्रक ने सामने से आ रहे टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ट्रक भी आगे जाकर पलट गया।

टेम्पो में सवार महेंद्र ने बताया कि वाहन में लगभग 20 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में चार बच्चे भी बताए जा रहे हैं। मृतकों में कोकिला (58) पत्नी कालूसिंह परमार तथा प्रिया (14) पुत्री तारु सिंह परमार की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य की पहचान जारी है।

हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने एंबुलेंस और पुलिस को दी। बालेसर, आगोलाई और हाईवे की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत बालेसर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घायलों में सात बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस ने मृतकों के शव बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित