दुर्ग, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । आदर्श शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जी.ई. रोड पावर हाउस भिलाई में 18 नवम्बर 2025 को कंपनी/उद्योग द्वारा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई से प्राप्त मार्कशीट, सर्टिफिकेट एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई के प्राचार्य टी.के. सातपुते से प्राप्त जानकारी अनुसार, जॉब फेयर में वास्लोह बीके कास्टिंग लिमिटेड भिलाई द्वारा मशीनिष्ट, विद्युतकार, फिटर, वेल्डर, फाउंड्रीमेन। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड अहमदनगर द्वारा समस्त मैकेनिकल व्यवसाय। बैक्सी एलटीडी भिवाड़ी द्वारा फिटर, टर्नर, विद्युतकार, टर्नर एवं समस्त मैकेनिकल व्यवसाय। लेंसकार्ट सॉल्यूशन प्रावइेट लिमिटेड गुरूग्राम द्वारा फिटर, टर्नर, विद्युतकार, टर्नर एवं समस्त मैकेनिकल व्यवसाय। कॉन्टिनेंटल कंपनी मानेसर गुड़गांव द्वारा समस्त व्यवसाय और इकोलूप भिलाई द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकल विद्युतकार की भर्ती शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर