Bihar

मोतिहारी नियोजनालय परिसर में 12 अगस्त को होगा जाॅब कैंप का आयोजन

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जिला नियोजनालय परिसर में 12.08.2025 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह

कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में ईजी मोबिलिटी सर्विस लिमटेड भाग लेगी। उक्त कंपनी EV DRIVER/EV CSP पद पर योग्य अभ्यर्थियो का चयन करेगी।

इन पदों के लिए योग्यता 10 वीं,एवं आईटीआई उत्तीर्ण व आयु सीमा पुरूष 18-35 वर्ष निर्धारित है। जॉब का कार्यस्थल नोएडा में होगा और मानदेय 20000 CTC निर्धारित किया गया है।

साथ ही आवास,पीएफ व मेडिकल की सुविधा देय होगी।

जॉब कैंप मे कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी।योग्य

अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top