
जोधपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सात माह से पेंशन नहीं मिल रही है। इसे लेकर चल रहा आंदोलन शुक्रवार को 51वें दिन में पहुंच गया, लेकिन पूर्व कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान पेंशनर्स ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय परिसर से कुलपति आवास तक कुलपति के पुतले की शवयात्रा निकाली। कुछ देर के लिए रेजिडेंसी रोड भी बंद कर दी। पूर्व कर्मचारियों ने सडक़ पर बैठ कर प्रदर्शन किया।
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनधारकों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। वह सात माह की बकाया पेंशन के भुगतान की मांग को लेकर यहां धरने पर बैठे है। विवि पेंशनर्स का कहना है कि वर्तमान कुलपति हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। अधिकारी गायब हैं। सरकार भी पुख्ता इंतजाम नहीं कर रही है। वे लोग पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मिले, इसके बावजूद उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है।विश्वविद्यालय पेंशनर्स संघर्ष समिति के संयोजक अशोक व्यास ने बताया कि 1500 कर्मचारी व शिक्षक पेंशन ले रहे हैं। इनमें कई ऐसे परिवार है, जिनको पारिवारिक पेंशन भी मिलती हैं। लेकिन सात माह से पेंशन नहीं आने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। पेंशनर्स पर विश्वविद्यालय का हर माह करीब सात से आठ करोड़ रुपए का खर्च आता है, लेकिन सात माह से पेंशन नहीं आ रही। अब 51 दिन से हम इसके लिए आंदोलनरत है।
भीख मांगी, मुंडन करवाया
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर रामनिवास शर्मा व सचिव डॉ. लोकेंद्र सिंह शक्तावत और पेंशनर्स संघर्ष समिति संयोजक अशोक व्यास ने बताया कि विरोधस्वरूप पेंशनर्स ने गत माह विरोध जताने के लिए मुख्य द्वार पर सिर मुंडन करवाया था। इसके अलावा हाल ही में मंगलवार को सांकेतिक भीख भी मांगी थी। शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय कार्यालय से कुलपति आवास तक कुलपति के पुतले की शवयात्रा निकाली और वापस केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर उसका दहन किया। इस दौरान उन्होंने कुछ देर रास्ता रोककर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
