RAJASTHAN

जेएनवी विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं आठ नवम्बर से

jodhpur

जोधपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं इसके अधीनस्थ जोधपुर, फलोदी, पाली, जालोर, बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों के सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 की पूरक परीक्षाएं आठ नवम्बर से प्रारंभ होंगी।

विश्वविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष, बीए (ऑनर्स) अंतिम वर्ष, बीकॉम, बीबीए, बीएससी, बीएससी (गृह विज्ञान) और बीसीए अंतिम वर्ष की पूरक परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार विस्तृत समय सारणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। परीक्षाओं के प्रवेश पत्र नियत समय पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जी.एस. शेखावत ने बताया कि केवल उन्हीं विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे, जिन्होंने समय पर पूरक परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा करवा कर ऑनलाइन सत्यापित करवाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र जारी नहीं होता है, तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं परीक्षार्थी की होगी। प्रो. शेखावत ने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र या परीक्षा से संबंधित कोई समस्या हो, वे शीघ्र ही विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top