Jharkhand

बिहार की नहीं, झारखंड की चिंता करे झामुमो : प्रदीप वर्मा

भाजपा प्रदेश महामंत्री  प्रदीप वर्मा

रांची, 28 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने शुक्रवार को झामुमो प्रवक्ता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि झामुमो बिहार की नहीं, झारखंड की चिंता करे। बिहार में तो वे बिना बुलाए मेहमान की तरह टहल रहे।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों को चाहे कांग्रेस हो या झामुमो या राजद सभी को देश की संवैधानिक संस्थाओं से परेशानी है। इन्हें न संसद पर भरोसा है न संविधान पर और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर।

उन्होंने कहा कि जिस चुनाव आयोग पर ये बार-बार हमला बोलते हैं, उसी चुनाव आयोग के परिणाम से सत्ता में बैठे हैं, लेकिन जब इन्हें हार का भय सताता है तो फिर इन्हें सब गलत लगने लगता है।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कोई पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि हर चुनाव में होता है। चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का चुनाव हो।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पास कई स्तर से सुझाव एवं शिकायतें आती हैं। उसके आलोक में चुनाव आयोग निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होता है।

वर्मा ने कहा कि यदि मतदाता पुनरीक्षण होता है तो यह सभी दलों के लिए होता है। कोई दल विशेष के लिए तो नहीं होता है। जो मतदाता सूची बनती है उसके आधार पर सभी दलों के लिए मतदान होते हैं फिर इतना हाय तौबा मचाने के पीछे झामुमो को कौन सा भय सता रहा है।

उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथियों को लेकर भी झामुमो ने अनेक प्रकार की शंकाएं खड़ा करते हुए जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा कि दरसअल झामुमो ,कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। ये वोट बैंक , तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। इसलिए कोई भी सुधारवादी कदम इन्हें नहीं पचता है।

उन्होंने कहा कि झामुमो अपने जनादेश का सम्मान करते हुए झारखंड के विकास की चिंता करे तो ज्यादा भला होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top