Jharkhand

हूल दिवस पर झामुमो ने सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में जुटे झामुमो सदस्य

रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । हूल क्रांति दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति की ओर से सोमवार को कांके रोड स्थित सिदो-कान्हू उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

साथ ही सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके शौर्य और बलिदान को नमन किया गया।

मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो और झानो जैसे वीरों के अद्भुत संघर्ष ने न सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि झारखंड के आदिवासी समाज को आत्मगौरव और अस्मिता से जोड़ने का काम किया। हूल दिवस हमारे लिए क्रांति का प्रतीक है। हम यह संकल्प लेते हैं कि चाहे हम सत्ता में हों या नहीं, राज्य के लोगों के हक-अधिकार की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय सदस्य पवन जेडीया, अश्विनी शर्मा, डॉ हेमलाल मेहता, धर्मेंद्र सिंह, सोनू मुंडा, विजय रविदास सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top