RAJASTHAN

जेएलएन हॉस्पिटल की नर्सिंग महिला स्टाफ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जेएलएन हॉस्पिटल की नर्सिंग महिला स्टाफ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अजमेर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ करुणा मिश्रा ने शनिवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हनुमान नगर अलवरगेट पुलिस क्षेत्र की रहने वाली श्रीमती मिश्रा के पति शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मिश्रा सुबह जल्दी उठ जाया करती थी। गत रात भी वह सुबह जल्दी ही उठी थी। उसकी आंख जब चार बजे खुली तो पाया कि वह छत के पंखे से लटकी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में किया। पति शैलेंद्र ने बताया कि वह हॉस्पिटल में अपना विभाग बदलने से डिप्रेशन में थी। मिश्रा का हाल में एनएससीयू विभाग में ट्रांसफर किया गया था। तथा उनको आगामी सोमवार को विभाग में जॉइनिंग देनी थी। अलवरगेट पुलिस ने मिश्रा का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवारजनों को सौंप दिया है पुलिस आगे जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top