Jharkhand

जेएलकेएम ने बीआईटी मेसरा की अवैध जमीन पर चलाया हल

हल चलाने के बाद धान बुआई करते देवेंद्रनाथ

रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने चर्चित बीआईटी मेसरा संस्थान की 281 एकड़ कब्जे की गई जमीन पर शनिवार को हल चलाया। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर पर रैयतों और बीआईटी प्रबंधन के बीच वार्ता असफल हो गई थी।

मौकेे पर पर देवेंद्रनाथ महतो ने ट्रैक्टर से हल चलाकर कथित अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया। रैयत विस्थापित संघ के बैनर तले मेसरा स्थित हेलीपैड मैदान में आयोजित आंदोलन में सैकड़ों रैयत, ग्रामीण और विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठन के लोग जुटे थे।

कांके के विधायक सुरेश बेठा ने हरी झंडी दिखाकर हल चलाने की शुरुआत कराई।

मौके पर देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि हम शिक्षा का विरोध नहीं करते, लेकिन जबरन जमीन हड़पने की प्रवृत्ति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीणों में खुशी देखी गई। ग्रामीणों ने बताया कि रुदिया, होम्बई, पंचोली, नया टोली और मेसरा मौजा की कुल 281 एकड़ जमीन को लेकर प्रशासन की ओर से घेराबंदी का नोटिस जारी किया गया था। इसका स्थानीय ग्रामीण और रैयतों ने पुरजोर विरोध किया। जब मेसरा प्रबंधन ने नहीं माना तो यह कदम उठाया गया।

मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव, विधायक सुरेश बेठा, जीतू चरण राम, कमलेश राम, कुशल मुंडा, करमु मुंडा, विजय केसरी, नागेंद्र महतो, बाबूलाल महतो सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top