Jharkhand

छात्रवृत्ति के भुगतान को लेकर जेएलकेएम ने की राज्यपाल से मुलाकात

राज्‍यपाल से मुलाकात करते देवेन्‍द्रनाथ महतो समेत अन्‍य

रांची, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकक्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो छात्रों के छात्रवृत्ति के भुगतान संबंधित मुददे को लेकर मंगलवार को राजभवन पहुंचे। राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर, उन्हें ज्ञापन सौंपा। राजभवन से निकलने के बाद देवेन्द्रुनाथ ने मीडिया से कहा कि छात्रों के शिक्षण और अध्ययन में हो रहे आर्थिक व्यवधान को लेकर राज्यापाल को विस्तृत जानकारी साझा किया गया है। उन्‍होंने बताया कि राज्यपाल संतोष गंगवार ने मामले पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। देवेन्द्रनाथ ने कहा कि और राज्य के मेधावी छात्रों के छात्रवृत्ति की स्थिति बेहद चिंतनीय है।

पिछले 2-3 वर्षों से राज्य के छात्रवृत्ति व्यवस्था चरमरा गई है। अभी तक सत्र 2024-2025 की छात्रवृत्ति केवल 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही मिल पाई है। 40 प्रतिशत खनिज संपदा वाले झारखंड राज्य में लगभग 65 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिलना विडंबना है। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने में अत्यधिक विलंब होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। हजारों छात्रों का फाइनल अप्रूवल होने के बाद भी महीनों से छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं। इससे विभिन्न विश्वविद्यालयों में यूजी, पीजी, बीएड, मेडिकल, इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी के विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar