Jammu & Kashmir

बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग : जेकेपीसीसी किसान कांग्रेस

जम्मू, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भरत प्रिये ने केंद्र सरकार से मांग की है कि हाल ही में आई बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जम्मू संभाग में आई तबाही से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। भरत प्रिये ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आकर कई किसानों का पशुधन बह गया या मर गया, फसलें नष्ट हो गईं, ट्रैक्टर, वाटर मोटर और ट्रांसफार्मर जैसे उपकरण खराब हो गए। इतना ही नहीं, किसानों के घरों में रखे अनाज और जमा पूंजी भी खत्म हो गई। इस स्थिति में सबसे बड़ी चुनौती किसानों के सामने अपने परिवार का पालन-पोषण करना है, साथ ही उन्हें पशुधन और कृषि उपकरणों के नुकसान का भी बोझ उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसान पहले से ही गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं और इस बाढ़ ने उनकी मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि किसानों के लिए त्वरित आर्थिक पैकेज की घोषणा करे, ताकि वे हुए नुकसान की भरपाई कर सकें और अपनी आजीविका को दोबारा पटरी पर ला सकें। भरत प्रिये ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों से अपील की कि किसानों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान की जाए।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top