Jammu & Kashmir

श्रीनगर में होगा जेके युवा कबड्डी टीम का चयन, 18 से 21 अगस्त तक ट्रायल-कम-कोचिंग कैंप, सितंबर में शुरू होगी यूवा कबड्डी सीरीज़

जम्मू, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर युवा कबड्डी टीम के संभावित खिलाड़ियों का चयन ट्रायल-कम-कोचिंग कैंप के दौरान किया जाएगा। यह ट्रायल 18 से 21 अगस्त 2025 तक श्रीनगर स्थित पोलोग्राउंड इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस मेगा आयोजन को जम्मू-कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद संयुक्त रूप से सहयोग दे रहे हैं।

युवा कबड्डी सीरीज़ मानसून सत्र–2025 (अंडर–23) का कोचिंग कैंप 24 अगस्त से 5 सितंबर तक पोलोग्राउंड इंडोर स्टेडियम, श्रीनगर में चलेगा। इसके बाद युवा कबड्डी सीरीज़ (अंडर–23) प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितंबर से 24 सितंबर 2025 तक श्रीनगर में किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top