Jammu & Kashmir

जेके बोस ने 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए वार्षिक नियमित परीक्षा की तिथि जारी की

श्रीनगर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू और कश्मीर विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (जेके बोस) ने बुधवार को 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए वार्षिक नियमित परीक्षा की तिथि जारी कर दी।

11वीं कक्षा की वार्षिक नियमित परीक्षाएँ 19 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेंगी। जेके बोस ने आगे कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएँ 8 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक चलेंगी।

इससे पहले जेके बोस ने 10वीं कक्षा की डेटशीट जारी की थी जिसमें बोर्ड ने कहा था कि परीक्षाएँ 3 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेंगी। गौरतलब है कि जेके बोस ने आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए सभी बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top