श्रीनगर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (जेके बोस) ने कक्षा 11वीं और 12वीं, नियमित, 2025 के वार्षिक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की तिथि 27 अक्टूबर से शुरू होकर 3 दिन की अवधि के लिए बढ़ा दी है।
संयुक्त सचिव परीक्षा विभाग/केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना(ओं) के अनुसार, कारगिल जिले के अलावा जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों सहित कश्मीर संभाग के ऑन-रोल पात्र छात्र 27 से 29 अक्टूबर तक 4230 रुपये (प्रैक्टिकल शुल्क को छोड़कर) के लागू शुल्क का भुगतान करके अपने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
बोर्ड ने सभी संबंधित संस्थानों को समय पर फॉर्म जमा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और छात्रों को समय-सीमा के अनुसार निर्धारित पोर्टल पर जानकारी दर्ज करते समय अपने विवरणों को सावधानीपूर्वक सत्यापित करने की सलाह दी है।
शुल्क संरचना को दर्शाने वाली अधिसूचना(एँ) आधिकारिक जेके बोस की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
बोर्ड ने अभिभावकों और छात्रों से आग्रह किया है कि वे अंतिम अवसर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी करें जिसके बाद किसी भी फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि कक्षा 10वीं और 11वीं के परिणाम घोषित होने के बाद अधिसूचना में विस्तार दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता