Madhya Pradesh

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- यह जंगलराज का प्रमाण

जीतू पटवारी

भाेपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विदेशी महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़खानी की घटना पर प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़ी निंदा की है। मंत्री विजयवर्गीय ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलते समय स्थानीय अधिकारियों को सूचित करने और सावधानी बरतने की सलाह दी है, जिसे जीतू पटवारी ने महिलाओं की सुरक्षा में सरकार की नाकामी का स्पष्ट प्रमाण बताया है।

जीतू पटवारी ने साेमवार काे बयान जारी कर कहा कि विदेश से आई महिला क्रिकेटर अगर बाहर घूमने या बातचीत करने जातीं तो उनके साथ कितनी महिला कांस्टेबल साथ रहेंगी? मंत्री का यह बयान स्वीकार करता है कि सरकार सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है। अगर खिलाड़ी ‘ओपन’ घूमेंगे तो सुरक्षा नहीं दी जा सकेगी—यह तो खुला जंगलराज है! पीसीसी चीफ ने तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का वादा करने वाली भाजपा सरकार इसे निभा नहीं पा रही। यह भारतीय जनता पार्टी के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है, जहां कानून-व्यवस्था की अराजकता मंत्री के मुंह से फूट-फूटकर चिल्ला रही है। अगर महिलाएं खुलकर घूम नहीं सकतीं, तो यह प्रदेश में पूर्ण जंगलराज का प्रमाण है। जीतू पटवारी ने मांग की है कि सरकार इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाए और दोषियों को तत्काल सजा दे। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए, न कि जिम्मेदारी खिलाड़ियों पर डालने का प्रयास करे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top