CRIME

हापुड़ का इनामी बदमाश जितेंद्र जीतन पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा

आरोपी बदमाश घायल अवस्था में

गाजियाबाद, 30 जून (Udaipur Kiran) । थाना कविनगर पुलिस ने रविवार की रात में मुठभेड़ के दौरान डॉयमंड तिराहे के पास से हापुड़ के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतन उर्फ सतेंद्र को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से यह बदमाश लंगड़ा ही गया है। उसके कब्जे से 01 नाजायज तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। ।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि वह कविनगर पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के अंतर्गत डॉयमंड तिराहे के पास सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध कार डायमंड तिराहा की ओर आते हुए दिखाई दी। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वह रुका नहीं बल्कि कार को पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिस कारण उसकी कार पेड़ से टकरा गयी और उसमें से उतरकर एक व्यक्ति भागा जिसका पीछा किया गया तो बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया । जिससे पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे इनामिया बदमाश घायल हो गया। जिनको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि उसके विरुद्ध थाना कविनगर पर पंजीकृत अभियोग की पैरवी के लिए गाजियाबाद आया था।

बदमाश का नाम जितेंद्र उर्फ जीतन उर्फ सत्येंद्र निवासी ग्राम रजहेड़ा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है।

उसके खिलाफ विरुद्ध जनपद हापुड़ से 06 अभियोग व 01 अभियोग जनपद बुलंदशहर व 01 अभियोग थाना कविनगर गाजियाबाद में पंजीकृत हैं । अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top