
पौड़ी गढ़वाल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पौड़ी के तलसारी निवासी जितेंद कुमार की आत्महत्या मामले में विभिन्न संगठन मंगलवार को सड़कों पर उतर गए। विभिन्न संगठनो ने मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों के साथ एजेंसी चौक से डीएम कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर आरोपितों को फांसी की सजा देने व मामला फास्ट टेक कोर्ट में चलाने की मांग की।
मंगलवार को एसएसी एसटी संगठन, प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति, कांग्रेस, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने जनाक्रोश रैली निकाली। इस दौरान मृतक जितेंद्र के परिजनों व लोगों ने जितेंद्र की आत्महत्या में शामिल लोगों को फांसी की सजा देने, मामला फास्ट टेक कोर्ट में चलाने, परिजनों में से किसी एक को नौकरी देने, परिवार को सुरक्षा देने की मांग उठाई। इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय का गेट बंद किए जाने पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने कडी नाराजगी जताई। काफी देर तक डीएम के गेट में नहीं पहुंचने पर भी लोगों ने प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद डीएम ने परिजनों से ज्ञापन लिया।
रैली में प्रदर्शन करने वालों में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल, प्रदेश महामंत्री सुशील पाटिल, जिलाध्यक्ष सुरेश मुयाल, दिलसाद, प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश शाह, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीकांत, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनोद नेगी, सभासद गौरव सागर, विनोद दनोशी, भाष्कर बहुगुणा, सरस्वती देवी आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
