Haryana

जींद : एकजुट होगी खेड़ा खाप,सतबीर पहलवान ने दिया इस्तीफा

खाप की एकता को लेकर प्रधान पद से दिए इस्तीफे की जानकारी देते हुए सतबीर पहलवान बरसोला।

जींद, 29 जून (Udaipur Kiran) । खेड़ा खाप की पंचायत कसूहन चबूतरे पर रविवार को आयोजित हुई। पंचायत की अध्यक्षता सर्वसम्मति से खटकड़ गांव के सरपंच सतबीर खटकड़ ने की। सभी ने खाप की एकता के लिए पुरजोर प्रयास करने की बात पर जोर दिया। एक खाप एक प्रधान बनाने के लिए सभी वक्ताओं ने कमेटी गठित करने की बात स्वीकृत की और सभी गांवों की संयुक्त कमेटी बनाई।

महापंचायत में खेड़ा खाप के अध्यक्ष सतबीर पहलवान बरसोला ने अपना व अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा सौंपा। खाप के प्रधान सतबीर बरसोला ने बताया कि खाप की अहमियत समाज में विशेष होती थी। परंतु विघटन के कारण समस्या सामने आ रही है। उन्होंने आगे बताया की मैं इस खाप का सदस्य होने के नाते भविष्य में भी खाप की सेवा करता रहूंगा। महासचिव कृष्ण खटकड़ ने पिछले कुछ समय से हो रही बयानबाजी की निंदा करते हुए सभी से शांति बरतने की अपील की और मिलजुल कर सांझा प्रयास करने की बात कही। अशोक आर्य ने खाप के द्वारा पिछले नौ वर्षों में किए गए कार्यों को सभी के समक्ष रखा।

महापंचायत के अध्यक्ष सतबीर सरपंच ने बताया कि खाप महापंचायत में पहुंचे समस्त 25 गांवो कीं खाप सरदारी ने फैसला लिया है कि खेड़ा खाप जो अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है, उन सभी गुटों से विचार विमर्श कर आगामी 27 जुलाई को एक बार फिर से पंचायत की जाएगी और खाप की एकता के प्रयास किए जाएंगे। संदीप बड़ोदा, बलराज खटकड़ ने भी विचार रखते हुए कहा कि हम सबका एकमात्र उद्देश्य खेड़ा खाप के लिए एक प्रधान व एक कमेटी का चुनाव करना है। जिस तरह सतबीर पहलवन बरसोला ने आगे बढ़कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है, उसी तरह अन्य सभी प्रधान व कार्यकारिणीयों को भी इसमें पहल करते हुए खाप सरदारी को अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए। इस मौके पर अनिल सरपंच बरसोला, अजीत बड़ौदी, रेशम सरपंच बड़ोदा, रामकुमार पूर्व सरपंच चांदपुर सहित अनेक खाप नेता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top