
जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में किसी भी व्यक्ति को जान-माल की हानि ना हो। क्षेत्र में अत्यधिक बरसात के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव हुआ है। अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्य करते हुए खेतों से जलभराव की निकासी निरंतर की जा रही है। इस कार्य की मॉनिर्टिंग भी लगातार की जा रही है। किसी भी किसान को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। जिन क्षेत्रों में जलभराव के कारण फसल खराब हुई है, उन क्षेत्र के किसानों को ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को जुलाना उपमंडल के गांव निडाना, शामलो कलां, बख्ताखेड़ा, झमौला तथा मालवी का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने जल निकासी के कार्य का निरीक्षण करके फीडबैक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी के कार्य को निरंतर गति प्रदान करते हुए पूरा करें ताकि किसानोंध्ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र में अधिक नुकसान होता था। परंतु बीजेपी सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर जल निकासी की व्यवस्था को मजबूती प्रदान की। जिसके कारण काफी क्षेत्र बचे हैं और इस दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा अधिकारियों को निर्देश देकर बाढ़ प्रबंधन हेतू कार्य करवाया जा रहा है। जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या नहीं होगी। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्य किया गया है। जिससे जींद जिला में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
झमोला में पानी में उतरकर लिया फसल नुकसान का जायजा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने जुलाना खंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान जब वे गांव झमौला में पहुंचे तो एक किसान ने बताया कि उनके खेतों में बहुत ज्यादा जलभराव है और उसकी पुसल खराब हो चुकी है। इस बात को सुनते ही डिप्टी स्पीकर वहां से पैदल चल कर किसान के खेतों में पहुंचे। इतना ही नहीं जब उन्होंने देखा की पानी वाकई में ज्यादा है तो वे खुद किसान के साथ खेतों में भरे पानी में उतरे और फसल नुकसान का जायजा लिया। मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
