
जींद, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जींद में ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और सनातन धर्म पर हमला बोलने के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना था कि धर्म परिवर्तन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और सनातन धर्म पर हमला बोलने के आरोपों को लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता लघु सचिवालय परिसर में एकत्रित हुए। जयति-जयति हिंदू महान संगठन के अध्यक्ष अतुल चौहान, विश्व हिंदू परिषद के राधेश्याम चिल्लाना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भिवानी रोड की वाल्मीकि बस्ती के कुछ लोगों पर खुद को पास्टर बताने वाले ईसाई धर्म के प्रचारक ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।
इसके खिलाफ रोहतक रोड पुलिस चौकी में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तीन दिन पहले ईसाई धर्म के प्रचारकों ने सनातन धर्म पर हमला बोला और ब्राह्मण तथा जाट समुदाय के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की है। उन्होंने कहा कि यह बयानबाजी पूरे सनातन धर्म और ब्राह्मण तथा जाट समुदाय का बहुत बड़ा अपमान था। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने एसपी कुलदीप सिंह को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि जबरदस्ती हिंदू धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने वालों और सनातन धर्म तथा ब्राह्मण और जाट समुदाय के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं हुआ तो बजरंग दल मिल कर बडा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
