Haryana

जींद : उचाना नागरिक अस्पताल को किया गया फस्ट रेफरल यूनिट घोषित

नागरिक अस्पताल में बना ऑप्रेशन शियेटर।

जींद, 21 जून (Udaipur Kiran) । महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा पंचकूला के आदेशानुसार नागरिक अस्पताल उचाना को फस्ट रेफरल यूनिट घोषित किया गया। शनिवार को जानकारी देते हुए एसएमओ डा. सुशील गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सर्जन जींद डा सुमन कोहली के मार्गदर्शन में नागरिक अस्पताल उचाना में फस्ट रेफरल यूनिट के तहत माईनर ऑप्रेशन शियेटर एवं रक्त संग्रहण केंद्र (ब्लड स्टोरेज केंद्र) बनाया गया।

ऑप्रेशन थियेटर में गर्भवती महिलाओं के लिए हर समय सिजेरियन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिले से अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ एवं एनस्थीसियोलोजिस्ट की टीम के साथ अनुबंध किया गया है। डा. सुशील गर्ग ने बताया कि ऑप्रेशन थियेटर में सभी तरह की उच्च स्तरीय तकनीक एवं ऑपरेटिव मैनेजमैन्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं यह सुविधा मरीजों के लिए मुफ्त होगी। उचाना क्षेत्र में सिजेरियन की सुविधा सरकार के प्रयत्नों से पहली बार उपलब्ध करवाई जा रही है। इस सुविधा के लिए गर्भवती महिला को जिलास्तर या अन्य संस्था में जाने की जरूरत नही होगी।

इसके अतिरिक्त ब्लड स्टोरेज केंद्र का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। लाइसेेेंस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार से लाईसेंस मिलते ही रक्त वितरण संबंधी सेवाएं जरूरतमं, गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। नागरिक अस्पताल उचाना में शीघ्र ही महिला नसबंदी, पुरूष नसबंदी के ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएगी। सिजेरियन व ब्लड वितरण की हर समय उपलब्ध होगी। आमजन से इन सेवाओं का लाथ उठाने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top