
जींद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अलग-अलग स्थानों से जिला पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को काबू कर व्यक्ति के कब्जे से 6.75 ग्राम हेरोइन तथा 764 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। संबंधित थाना पुलिस ने पकड़ी गई महिला तथा व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सीआईए सफीदो के इंचार्ज जलोरा सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि गांव पाजू कलां बस अड्डे पर एक युवक नशीले पदार्थ के साथ ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6.75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान असंध निवासी सचिन के रूप में हुई। वहीं डिटेक्टिव स्टाफ का सूचना मिली थी कि रुपया चौक पर महिला नशीले पदार्थ के साथ ग्राहकों को इंतजार कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 764 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में महिला की पहचान अपराही मोहल्ला निवासी पाली के रूप में हुई। संबंधित थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
