Haryana

जींद : दो दिवसीय सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

परीक्षा देने के बाद खुशी-खुशी बाहर आते हुए परीक्षार्थी।

जींद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुपर सुरक्षा के बीच दो दिवसीय सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से रविवार को संपन्न हुई। दूसरे दिन रविवार को कुल 24738 परीक्षार्थियों में से 23338 परीक्षार्थियों ने दोनों सत्रों में परीक्षा दी। सुबह के सत्र में 11738 और शाम के सत्र में 11600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1400 बच्चे अनुपस्थित रहे। डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारी रहे फील्ड में रहे और लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। परीक्षार्थियों को सुविधाजनक तरीके से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने भी पूरी सतर्कता दिखाई। हालांकि दो दिनों में प्रशासन को मिले 25 जुडवाओं ने थोड़ी परेशानी जरूर पैदा की।

बावजूद इसके वेरिफिकेशन व अन्य जांच के बाद इन बच्चों की भी परीक्षा दिलवाई गई। इसके अलावा बायोमेट्रिक को लेकर भी थोड़ी परेशानी रही। पहले सत्र में 11589 और दूसरे सत्र में 11819 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया 1588 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। इसी तरह दूसरे दिन रविवार को कुल 24738 परीक्षार्थियों में से 23338 परीक्षार्थियों ने दोनों सत्रों में परीक्षा दी। सुबह के सत्र में 11738 और शाम के सत्र में 11600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 1400 बच्चे अनुपस्थित रहे। दोनों दिन कुल 49738 परीक्षार्थियों में से 46746 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दोनों ही दिन कुल 2988 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

राजकीय महाविद्यालय में आयोजित सीईटी परीक्षा के दौरान एक महिला उम्मीदवार से मंगलसूत्र उतरवाने की मांग को लेकर हंगामा भी हुआ। रायचंदवाला रोड पर दालमवाला पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा सेंटर पर अभ्यार्थियों को प्रश्न पत्र की सील चेक करवाए बिना ही पेपर बांट दिया। जिस पर आपत्ति जताई।

परीक्षार्थी परीक्षा के लिए लेट हुआ तो रोडवेज जीएम जैन ने भेजी अपनी गाड़ी

हिसार जिले के बहबलपुर गांव का रामधन दोपहर बाकी शिफ्ट में परीक्षा के लिए दो बजकर दो मिनट पर जींद बस अड्डे पर पहुंचा। रामधन का परीक्षा केंद्र दालमवाला पब्लिक स्कूल में था जो कि जींद शहर से बाहर गांव दालमवाला में स्थित है। परीक्षा में एंट्री का समय 2 बजकर 15 मिनट तक का था। रामधन परीक्षा के लिए लेट होता दिखा तो जीएम राहुल जैन ने अपनी गाड़ी में बैठा कर ड्राइवर को परीक्षा केंद्र तक छोडऩे के निर्देश दिए। ड्राइवर रविंद्र ने टीम सदस्य अनूप लाठर के साथ रामधन को समय पर स्कूल पहुंचाया।

सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन जो अभ्यर्थी देर होने के कारण अपने घर वापस नहीं लौट सके, वह अभ्यर्थी सोमवार को भी एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज और परिवहन समिति की बस में परीक्षा केंद्र से अपने गृह जिला के लिए निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। 26 और 27 जुलाई को दो दिन तक सीईटी परीक्षा के दौरान रोडवेज, स्कूली बस, परिवहन समिति की बसों के माध्यम से अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी गई। इसके लिए रोडवेज, परिवहन समिति, स्कूली बस स्टाफ और शिक्षक सहित अन्य कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top