
जींद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उचाना हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में चल रहा संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा उचाना का अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को समाप्त हुआ। अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे पूर्व मंडी प्रधान बलराज श्योकंद के साथ-साथ क्रमिक अनशन पर बैठे चार किसानों को जूस पिलाकर अनशन को एसडीएम दलजीत सिंह द्वारा समाप्त करवाया गया।
इस दौरान खरीद एजेंसी, मार्केट कमेटी अधिकारी एवं आढ़ती मौजूद रहे। पांच दिनों से पीआर धान की खरीद में नमी के नाम पर कटौती के आरोप लगाते हुए अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया था।
सरकारी मापदंड पर खरी उतरने वाली पीआर धान खरीदे जाने, खरीद को लेकर जो मिल अब अलॉट है उसके अलावा अन्य मिल अलॉट किए जाने की मांग की जा रही थी।
एसडीएम दलजीत सिंह ने कहा कि किसानों को किसी तरह की परेशानी खरीद को लेकर नहीं आने दी जा रही है। पहले भी धरने दे रहे किसान नेताओं से मुलाकात की थी।
पीआर धान की खरीद का जायजा भी लिया था। जो भी पीआर धान सरकारी मापदंड पर खरीद उतर रही है उसको आते ही मंडी में खरीदा जा रहा है। किसी भी तरह की कोताही खरीद के दौरान मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। खरीद एजेंसी अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि बिना किसी देरी के पीआर धान जो भी सरकारी मापदंड पर खरी उतरे उसे खरीदा जाए ताकि किसान को परेशानी न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
