Haryana

जींद : रोहतक पीजीआई में करंट से मारे गए युवकों का पैतृक गांव में हुआ संस्कार

मृतक अजय का फाइल फोटो।
मृतक प्रवीन का फाइल फोटो।

जींद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे के वार्ड चार और शादीपुर गांव निवासी दो युवकों की रोहतक पीजीआई में करंट लगने से मौत हो गई। दोनों की मौत से जुलाना और आसपास के गांवों में मातम छा गया। शनिवार को दोनों युवकों की चिता, एक साथ जली। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को सुबह दोनों युवक अपने तीन साथियों के साथ रोहतक पीजीआई में दिहाड़ी पर गए थे। रोहतक पीजीआई में मोर्चरी हाउस का काम चल रहा था।

पांचों युवक इमारत में कंकरीट बिछाने का काम कर रहे थे। जहां पर सीमेंट और कंकरीट को मिलाने के लिए मशीन लगाई गई थी। मशीन बिजली की मोटर से चल रही थी। मौसम खराब के चलते मशीन में अचानक करंट आ गए। जिसकी चपेट में पांचों युवक आ गए। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों की पहचान वार्ड चार निवासी 19 वर्षीय प्रवीन और शादीपुर निवासी 21 वर्षीय अजय के रूप में हुई। दानों युवक लगभग एक सप्ताह से पीजीआई में काम कर रहे थे।

प्रवीन और अजय की मौत से छाया मातम

जुलाना में प्रवीन और अजय की मौत से मातम छा गया। प्रवीन परिवार में सबसे छोटा था। प्रवीन के दो बड़े भाई हैं। दोनों भाई अपने पिता के साथ सब्जी बेचने का काम करते हैं। प्रवीन के दोनों भाई भी अविवाहित थे। शादीपुर गांव निवासी अजय अपने परिवार में सबसे बड़ा था। दो छोटे भाई पढ़ाई कर रहे हैं। अजय का पिता भी दिहाड़ी करता है। दोनों की अकस्मात मौत से जुलाना में मातम छा गया। दोनों का जब अंतिम संस्कार किया गया तो जुलाना के हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। प्रवीन और अजय केवल 12 वीं तक ही पढ़े थे लेकिन दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों की दोस्ती काफी सालों से थी। गत दिनों दोनों हरिद्वार से कावड़ लेने भी साथ ही गए थे। वार्ड चवार निवासी रीषी रोहतक पीजीआई में दिहाड़ी करता था। रीषी ने दोनों को कहा कि पीजीआई में काम चल रहा है तो दोनों ने काम पर जाने का निर्णय लिया और दोनों एक सप्ताह पहले ही काम पर रोहतक पीजीआई में जाने लगे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top