
सोनीपत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में सड़क दुर्घटना में घायल हुई जींद जिले की एक महिला की रविवार की रात को
मौत हो गई। हादसा ऑटो चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण हुआ। मृतका की पहचान
जींद के बैंड मार्किट धानक मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय मिन्नू रानी के रूप में हुई है।
वह 2 अक्तूबर को अपने निजी काम के लिए सोनीपत आई थी और वापसी के दौरान हादसे की शिकार
हो गईं।
मिन्नू
रानी ने सोनीपत आने के लिए ऑटो एक हजार रुपये किराए पर लिया था। काम निपटाने के बाद
वह अपने बेटे समीर की दुकान, कामी रोड पर पहुंचीं और वहां से अपने पालतू कुत्ते के
साथ उसी ऑटो से जींद लौट रही थीं। जब ऑटो शुगर मिल के सामने पहुंचा, तो चालक ने तेज
रफ्तार में वाहन को नियंत्रण से बाहर कर दिया। ऑटो पलटने से मिन्नू रानी गंभीर रूप
से घायल हो गईं।
सूचना
पर बेटा समीर मौके पर पहुंचा और उन्हें सिविल अस्पताल सोनीपत लेकर गया, जहां से चिकित्सकों
ने उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया। उपचार के दौरान मिन्नू रानी ने दम तोड़ दिया। समीर
के बयान पर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ थाना सिविल लाइन सोनीपत में मामला दर्ज कर जांच
एएसआई नरेंद्र को सौंपी है। पुलिस ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
