
जींद, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर थाना नरवाना पुलिस ने युवती को नौकरी पर लगवाने, शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपित ने उसके नाम से क्रेडिट कार्ड भी बनवा लिया और 15 लाख रुपये का लोन भी ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नरवाना क्षेत्र की एक युवती ने बुधवार को पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि साल 2019 में बाजार में उसकी मुलाकात शास्त्री नगर निवासी अमित से हुई थी। अमित ने बताया कि वह हुंडई एजेंसी में मैनेजर लगा हुआ है और उसे नौकरी भी लगवा देगा। 12 नवंबर 2019 को आरोपी अमित उसके घर पर आया। वह घर पर अकेली थी। आरोपी ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और उसे नौकरी भी लगवा देगा। यहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। 2024 में अमित के एक दोस्त ने बताया कि अमित पहले से ही शादीशुदा है तो उसने अमित से पूछा। अमित ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। कुछ दिन बाद अमित ने उससे बातें करनी बंद कर दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अमित ने उसके नाम से क्रेडिट कार्ड बनवा कर 15 लाख रुपये का लोन ले लिया और इन रुपयों को खुद ही प्रयोग कर लिए। आरोपित ने उसके साथ धोखाधड़ी, दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने अमित के खिलाफ दुष्कर्म करने, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
