
जींद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में तेज हवाओं के साथ रविवार शाम को तेज बारिश हुई। जिस के चलते मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन बारिश के चलते कुछ स्थानों पर बरसाती पानी के जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 90 प्रतिशत तथा हवा की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त तक अच्छी बारिश की सभावना जिले मे बन रही है।
मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया की 26 अगस्त तक आकाश मे बादल छाए रहने के साथ अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। तापमान में भी गिरावट आएगी। किसान कृषि से सबधित कार्य मौसम को ध्यान मे रख कर करें। तापमान मे भी गिरावट आएगी। मानसून की सक्रियता से लगभग हर रोज कहीं न कहीं हलकी बंूदाबांदी हो रही है। बावजूद इसके मौसम में उमस भी बनी हुई थी। रविवार को दिन का आगाज आकाश में छाए बादलों के साथ हुआ। दिन चढऩे के साथ मौसम में उमस भी बन गई। शाम को आकाश में गहरे बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। जिसके साथ हवा की गति भी तेज रही। जिसने उमस से राहत दिलाई।
रविवार को शाम तक हवा की गति दस किलोमीटर तक रही। जब बारिश शुरू हुई तो हवा की गति काफी तेज हो गई। जिसके चलते बिजली मे गुल हो गई। बादलों की गर्जना तथा बिजली की चमक के साथ बारिश का सिलसिला काफी देर तक जारी रहा। सड़को पर बरसाती पानी जमा हो गया और बाहरी के साथ शहर की पाश कालोनियो मे भी पानी जमा हो गया। वाहन भी सड़कों पर लाइट जला कर चलते हुए नजर आए। जिले में सफीदों तथा पिल्लूखेड़ा इलाके को धान बैल्ट के नाम से जाना जाता है। अबतक वहा पर अच्छी बारिश नही हुई। किसानों को नहरी पानी या टयूबवैलों को सहारा लेना पड़ रहा है। मानसून के एक्टिव होने से अब उन किसानों को आस जागी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
