
जींद, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पीआर धान में नमी के नाम पर कटौती के आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा उचाना ने गुरूवार को भी धरना जारी रखा। धरने पर बलराज श्योकंद लगातार अनशन पर हैं। क्रमिक अनशन पर पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य जंगीर पालवां, उजाला राम उचाना कलां, टेकराम तारखां, मिया सिंह दरोली खेड़ा भी रहे। जेजेपी के जिलाध्यक्ष जोरा सिंह डूमरखां ने धरने पर पहुंचते हुए पार्टी की तरफ से समर्थन दिया।
जोरा सिंह डूमरखां ने कहा कि किसानों को आज अपनी पीआर औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ रही है। सरकार एमएसपी देने के दावे कर रही है लेकिन ये दावे सिर्फ बातों, भाषणों तक सीमित है। मंडियों में जाकर देखे तो पता चलेगा किसान की पीआर 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल कम भाव पर बिक रही है। कभी नमी के नाम पर तो कभी सफाई के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है।
किसान हित की बातें भाजपा नेता करते हैं लेकिन हकीकत है कि किसान सबसे ज्यादा परेशान आज भाजपा के राज में है। किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि लगातार चार दिन से धरना चल रहा है। नमी के नाम पर जो कटौती की जा रही है उसके विरोध में धरना चल रहा है। बलराज श्योकंद के साथ चार किसानों ने भी अनशन किया। यहां पर जो मिलर पहले से है उनके अलावा दो मिलर अलॉट किए जाने की मांग की है। एसडीएम की तरफ से आश्वासन मिला है लेकिन जब तक लेटर नहीं आता तब तक धरना जारी रहेगा। किसानों के साथ किसी तरह की लूट नहीं होने दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
