Haryana

जींद : बिजली अदालत में पांच समस्याओं का समाधान

किशनपुरा गांव में शिकायतें सुनते एसई।

जींद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा मंगलवार को बिजली अदालत का आयोजन किया गया। बिजली अदालत में जींद के अधीक्षक अभियंता एमएल सुखीजा ने बिजली की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागेंद्र कुमार मौजूद रहे व गांव के सरपंच मंजीत भी मौजूद रहे। इसमें 10 शिकायतें पहुंची। जिनमें से पांच का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बिजली अदालत में काफी संख्या में लोग बिजली की समस्या लेकर पहुंचे।

इस मौके पर गलत बिलिंग, ब्याज माफी योजना, बिजली लाइनों को स्थानांतरित करना, वोल्टेज समस्या, खराब मीटर की समस्याएं जैसी समस्याएं अधीक्षक अभियंता एमएल सुखीजा के समक्ष रखी गई। इसके बाद बिजली बिलों, ब्याज माफी योजना, खराब मीटर को बदलने जैसी समस्याओं को उपमंडल अधिकारी नागेंद्र कुमार को तुरंत प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली लाइनों को स्थानांरतण करने और सोलर कनैक्शनों जैसी समस्याओं को भी निश्चित समय अवधि में समाधान करने के निर्देश दिए।

बिजली अदालत में बिजली बिलों और ब्याज माफी योजना के तहत बिल ठीक किए जाने की शिकायतें ज्यादा आई। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अधीक्षक अभियंता एमण्एल सुखीजा ने कहा कि बिजली निगम द्वारा इस प्रकार की बिजली अदालत लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करना हैं। बिजली निगम द्वारा अच्छी बिजली आपूर्ति देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। जिसके तहत गांव गांव में पुराने बिजली के पोल और तारों को बदलकर नए पोल और तारें लगाकर पर्याप्त बिजली सुविधा देना हैं। जिन गांवों में महारा गांव जगमग गांव योजना का कार्य पूरा किया जा चुका है, वहां पर अधिक से अधिक समय यानि 22 से 23 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top