CRIME

जींद : पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, एक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना थाना पुलिस ने पांच दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए गांव फतेहगढ़ निवासी बिट्टू को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई बहस में सुरेश की गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस आरोपित से उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है।

गत 16 जुलाई को जुलाना क्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा गांव के पास करसोला रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान लिजवाना निवासी सुरेश के रूप में हुई थी। सुरेश के साथ मारपीट कर उसे घसीटा गया था और गला दबाने के निशान थे। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस के सामने यह ब्लाइंड मर्डर बना हुआ था। पुलिस ने जांच शुरू की तो फतेहगढ़ निवासी बिट्टू का नाम सामने आया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया।

सोमवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बिट्टू के पिता तकदीर का सुरेश के साथ रुपयों का लेन-देन था। सुरेश रुपये नहीं दे रहा था और उसका पिता तकदीर तंग आ चुका था। तकदीर और सुरेश के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी। तकदीर ने घर पर कहा था कि सुरेश ने बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है।

इस पर तकदीर का बेटा बिट्टू और उसका एक दोस्त सुरेश के पास गए। दोनों सुरेश को बाइक पर बैठा कर खेत में ले गए। यहां उसके साथ मारपीट की और गमछे के साथ उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसे खेत की तरफ फेंक कर वहां से फरार हो गए। हत्या की यह वारदात पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर के रूप में थी। इस मामले में जुलाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top