
जींद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में अलग-अलग दो स्थानों पर जिला पुलिस ने छापेमारी कर 184 किलोग्राम बम व पटाखे बरामद किए हैं। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपित दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड पर जनरल स्टोर पर बम, पटाखे बेचे जा रहे हैं।
सूचना के आधार पुलिस ने जनरल स्टोर पर छापेमारी की तो वहां पर बम, पटाखों के कार्टून भरे मिले। जिनका वजन 145.60 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में दुकानदार की पहचान गांव बराह निवासी रवि के रूप में हुई। वहीं डिटेक्टिव स्टाफ ने सब्जी मंडी में दुकान पर छापेमारी कर 39 किलोग्राम बम, पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दुकानदार की पहचान मनोज के रूप में हुई। रविवार को संबंधित थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों दुकानदारों के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि दवाली त्यौहार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिला में ग्रीन पटाखों (हरित पटाखे) को छोड़ कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण, ऑनलाइन बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। यह निर्णय जनस्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। ग्रीन दिवाली, स्वच्छ दिवाली मनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। क्योंकि बढ़ता वायु प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन या हृदय रोग से पीडि़त व्यक्तियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
